आमिर खान को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दिया यह बड़ा बयान
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिनेता-फिल्मकार आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह प्रकाशस्तंभ हैं, जो चीन और पूरी दुनिया में भारतीय फिल्मों के जरिए चमक रहा है.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिनेता-फिल्मकार आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह प्रकाशस्तंभ हैं, जो चीन और पूरी दुनिया में भारतीय फिल्मों के जरिए चमक रहा है. अमिताभ ने यह बात तब कही, जब चीनी राजदूत चीन में लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकारों की प्रशंसा के लिए क्विज आधारित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचे. बॉलीवुड कलाकार चीन में बड़े पैमाने पर पसंद किए जाते हैं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "चीनी राजदूत अपने देश में सबसे लोकप्रिय फिल्म हस्तियों की प्रशंसा करने के लिए केबीसी सेट पर पहुंचे. मुझसे हाथ मिलाया..मैंने इसे आमिर की ओर स्थानांतरित करते हुए कहा कि आमिर वह प्रकाशस्तंभ हैं जो भारतीय फिल्मों के जरिए चीन और पूरी दुनिया में चमक रहे हैं." यह भी पढ़ें-जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी अहम बातें जिससे दुनिया अब तक है बेखबर
चीन हिंदी फिल्मों के एक नए बाजार के रूप में उभरा है. आमिर की फिल्म 'दंगल' ने चीन में 19 करोड़ डॉलर की कमाई की, जबकि उनकी 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने महज पांच दिनों की भीतर 200 करोड़ रुपये की कमाई की. अमिताभ और आमिर की आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.