Amar Singh Passes Away: अपने दोस्त अमर सिंह के निधन पर सिर झुकाए नजर आए अमिताभ बच्चन, बिन कुछ कहे कह दिया सबकुछ

समाजवादी पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अमर सिंह का शनिवार यानि आज सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. अमर सिंह के मौत से सभी देश वासी आहत हैं. लोग ट्वीट कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

अमर सिंह और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व दिग्गज नेता अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार यानि आज सिंगापुर (Singapore) के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. अमर सिंह के मौत से सभी देश वासी आहत हैं. लोग ट्वीट कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में कभी अमर सिंह के काफी करीबी रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्वीट कर अमर सिंह के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है. अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह सिर झुकाए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी. अमर सिंह ने उस दौरान कहा कि, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला है. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है. ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे.'

यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे

बता दें कि एक समय में अमर सिंह और अमिताभ बच्चन काफी गहरे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन दोनों के परिवारों के बीच एक समय ऐसी खटास आ गई कि उसके बाद वो कभी साथ नजर नहीं आए. अमर सिंह इसकी वजह हमेशा जया बच्चन को मानते थे. अमर सिंह अक्सर कई साक्षात्कार में बच्चन परिवार पर कई बातें कह जाते थे और तंज कसते रहते थे.

अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी साल 1956 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में हुआ था. सिंह ने कोलकाता के सैंट जेवियर्स कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी, वहीं साल 1996 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे.

Share Now

\