Akshay Kumar-Twinkle Khanna की शादी को पूरे हुए 20 साल, एनिवर्सरी पर खिलाड़ी एक्टर ने शेयर की ये खास तस्वीर

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज ही के दिन अक्षय ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे. आज शादी के इतने वर्ष पूरे होने की खुशी मनाते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग पानी कैंडिड फोटो शेयर करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar-Twinkle Khanna's 20th Marriage Anniversary: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज ही के दिन अक्षय ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे. आज शादी के इतने वर्ष पूरे होने की खुशी मनाते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग पानी कैंडिड फोटो शेयर करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है.

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं इस पार्टनरशिप को लेकर हमेशा से सुनिश्चित रहा हूं…एकता के 20 साल और आज भी तुम्हें देखकर मेरा उसी तरह से धड़कता है और तुम मुझे आकर्षित कर लेती है लेकिन ये लाजमी भी है क्योंकि जब तुम पास होती हो तो मुस्कराहट दूर नहीं होती है. हैप्पी एनिवर्सरी टीना."

ये भी पढ़ें: Twinkle Khanna Birthday: अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर शेयर की क्यूट फोटो, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

बता दें कि अक्षय कुमार ने काफी पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ट्विंकल से उनकी मुलाकात मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी. ये उनके लिए लव एट फर्स्ट साइट था.

अक्षय और ट्विंकल को दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी हैं. उनके 18 वर्षीय बेटे का नाम आरव है तो वहीं उनकी 8 साल की बच्ची का नाम नितारा है. बात करें वर्कफ्रंट तो अक्षय ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का काम पूरा किया. इसी के साथ उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' भी रिलीज होनी है. इनके अलावा अक्षय अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'राम सेतु' पर भी काम शुरू करने वाले हैं.

Share Now

\