Akshay Kumar Joining Politics! अक्षय कुमार ने राजनीति में कदम रखने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी अहम बात

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में ये स्पष्ट करते हुए बताया कि राजनीति में कदम रखने में उनकी कोई रूचि नहीं है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar on Joining Politics: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में ये स्पष्ट करते हुए बताया कि राजनीति में कदम रखने में उनकी कोई रूचि नहीं है. लंदन में आयोजित एक समारोह में पहुंचे अक्षय से पॉलिटिक्स में उनकी एंट्री को लेकर सवाल किया गया था. अक्षय यहां एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे जिसे लंदन के पाल मॉल स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित किया गया था. इवेंट पर अक्षय से प्रश्न किया गया कि राजनीति को लेकर उनकी क्या सोच है.

इस पर अक्षय ने कहा कि वो फिल्में बनाकर बेहद खुश हैं. अभिनेता ने कहा, "एक एक्टर के रूप में मैं जीतने सामाजिक मुद्दे उठा सकता हूं वो मैं उठाता हूं. मैंने 150 से अधिक फिल्में प्रोड्यूस किया है और रक्षाबंधन मेरे दिल के बेहद करीब है. कई दफा में कमर्शियल तो कभी सोशल इशू वाली फिल्म प्रोड्यूस करता हूं. सालभर में मैं 3 से 4 फिल्में प्रोड्यूस करता हूं."

आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय राजनीति में कदम रखने के सवाल को टाल चुके हैं. 2019 में एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा था कि वो कभी भी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे. अपनी फिल्मों के माध्यम से वो समाज का भला करने में विश्वास रखते हैं.

बता दें कि अक्षय जल्द ही एक फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है 'रक्षाबंधन'. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\