अक्षय कुमार ने चंद्रयान-2 मिशन की अगुवा महिला वैज्ञानिकों को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
चांद पर भारत के दूसरे अभियान चंद्रयान-2 की परियोजना निदेशक और मिशन निदेशक को अभिनेता अक्षय कुमार ने इसकी सफलतापूर्वक लॉचिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मंगल ग्रह की परिक्रमा करने के लिए ईसरो द्वारा 5 नवंबर 2013 को लॉन्च किया गया था.
मुंबई : चांद पर भारत के दूसरे अभियान चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की परियोजना निदेशक और मिशन निदेशक को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसकी सफलतापूर्वक लॉचिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय ने रविवार को ट्वीट किया, "चंद्रमा पर भारत का दूसरा अंतरिक्ष अभियान का नेतृत्व भारत के इतिहास में पहली बार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के दो महिला वैज्ञानिकों द्वारा किया गया. ईसरो की टीम और रॉकेट महिलाओं को मैं अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं."
चंद्रयान-2 भारत का दूसरा सबसे महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन है. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारी-भरकम रॉकेट जियोसिन्क्रोनस सेटेलाइट लॉन्च व्हेकिल-मार्क 3 (जीएसएलवी एमके 3) से 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे लॉन्च किया जाएगा. जीएसएलवी को 'बाहुबली' के नाम से भी बुलाया जाता है.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-2: काउंटडाउन शुरू, इतिहास रचने को तैयार है भारत, जानिए ISRO के चंद्रयान-2 से जुड़ी खास बातें
अक्षय 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं. यह फिल्म भारत के पहले मंगलयान मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) पर आधारित है जिसे मंगल ग्रह की परिक्रमा करने के लिए ईसरो द्वारा 5 नवंबर 2013 को लॉन्च किया गया था.