Burjkhalifa Song Out: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बम का पार्टी सॉन्ग बुर्ज खलीफा हुआ रिलीज, सुनकर झूम उठेंगे आप

अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. ये फिल्म फिल्म 9 नवंबर को दिवाली के मौके पर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने का रही है.

Burjkhalifa Song Out: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बम का पार्टी सॉन्ग बुर्ज खलीफा हुआ रिलीज, सुनकर झूम उठेंगे आप
बुर्ज खलीफा (Image Credit: Instagram)

Burjkhalifa Song Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा होती दिखाई दी. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना बुर्ज खलीफा रिलीज हो चुका है. जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का दम देखने को मिल रहा है. फिल्म का ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है जिसे सुनने के बाद के बाद किसी के भी कदम थिरक उठे.

इस गाने को दुबई के खूबसूरत नजारे में फिल्माया गया है. जबकि वहीं अक्षय और कियारा के बीच की केमिस्ट्री भी खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने को म्यूजिक दिया शशि- डीजे खुशी. आप भी देखिए फिल्म का ये खास गाना. यह भी पढ़े: Akshay Kumar's Laxmmi Bomb to Release on Diwali: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' इस दिन होगी रिलीज, यहां ऑनलाइन देख सकेंगे दर्शक

आपको बता दे कि लक्ष्मी बम के ट्रेलर को लोगों से खूब प्यार मिला. महज 24 घंटे में इसे 70 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. ये फिल्म फिल्म 9 नवंबर को दिवाली के मौके पर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने का रही है.


संबंधित खबरें

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को होगी रिलीज, सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ लगेगा ट्रेलर

‘Game Changer’ Now Streaming: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब ओटीटी पर, देखें भ्रष्टाचार के खिलाफ IAS ऑफिसर की दमदार कहानी!

Hera Pheri 3: प्रियदर्शन करेंगे 'हेरा फेरी 3' को डायरेक्ट, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की होगी वापसी

Sky Force Box Office Collection Day 2: 'स्काई फोर्स' को बॉक्स ऑफिस पर 71.90 फीसदी की बढ़त, दो दिनों में किया 41.60 करोड़ का कारोबार

\