Ajay Devgn to Direct Amitabh Bachchan: फिल्म 'Mayday' के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन!

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की इंटेंस जोड़ी अब तक कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है. इनमें 'मेजर साहब', 'खाकी', 'सत्याग्रह' समेत अन्य फिल्में शामिल हैं.

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Ajay Devgn to Direct Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की इंटेंस जोड़ी अब तक कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है. इनमें 'मेजर साहब', 'खाकी', 'सत्याग्रह' समेत अन्य फिल्में शामिल हैं. अब तक तकरीबन 7 साल के बाद ये दोनों एक साथ दोबारा एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. ये जल्द ही एक रोमांचक ड्रामा फिल्म पर काम करेंगे जिसका टाइटल है 'मेडे' (Mayday).

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में अजय एक पायलट के किरदार में नजर आ सकते हैं. फिलहाल बिग बी के किरदार को लेकर कोई अहम जानकारी सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल मेकर्स इस फिल्म की अन्य कास्ट को फाइनल करने में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म भुज से सोनाक्षी सिन्हा का दमदार लुक आया सामने, देशी अवतार कर देगा इम्प्रेस

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन का खुलासा, कहा- पिता अमिताभ बच्चन ने आज तक उनके लिए नहीं प्रोड्यूस की एक भी फिल्म!

इस फिल्म को खुद अजय देवगन अपने बैनर 'अजय देवगन फिल्म्स' के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं और साथ ही इसका निर्देशन भी वो खुद ही कर रहे हैं. फिल्म के साथ ही पहली बार वो अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू की जाएगी.

अजय इन दिनों अपनी फिल्म 'भुज' की शूटिंग में बीजी हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को लेकर व्यस्त हैं.

Share Now

\