अजय देवगन एक बार फिर रेड करने को हैं तैयार, फैंस के लिए बना रहे हैं फिल्म का सीक्वल
अजय देवगन जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी हिट फिल्म 'रेड' (Raid) का सीक्वल लेकर आएंगे. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था जिसके बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला लिया है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी हिट फिल्म 'रेड' (Raid) का सीक्वल लेकर आएंगे. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था जिसके बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला लिया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज (Ileana D'cruz) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) भी लीड रोल में नजर आए थे.
अब मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. बताया गया कि इस फिल्म के माध्यम से मेकर्स उन अफसरों को सम्मानित करने जा रहे हैं जो यूनिफार्म नहीं पहनते हैं. फिल्म में वाइट कॉलर क्राइम को वो ड्रामेटिक और इंटेंस अंदाज में दर्शाते नजर आएंगे.
राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कहा, "ये एक बड़ी मल्टी-फिल्म फ्रैंचाइजी होगी जिसमें अजय जी और मैं कुमार मंगत जी के साथ रेड को आगे ले जाने का देख रहे हैं. फिल्म के स्क्रिप्ट का दूसरा पार्ट तैयार किया जा रहा है. फिल्म के पहले पार्ट को काफी प्रेम मिला और इसलिए इसका सीक्वल को बनाना हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसी के साथ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर की सफलता के बाद एक बेहतरीन फिल्म बनाने का भार भी हमपर है."
कयास लगाया जा रहा है कि ये इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जा सकती है. फिलहाल इसकी स्टारकास्ट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
संबंधित खबरें
राजस्थान: रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट का खेल! 15 लाख देकर मिली नौकरी, CBI की रेड में मिले अहम सबूत
Divya Khosla ने ग्लैमरस अवतार में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान (View Pics)
Indore School Bomb Threats: इंदौर के दो बड़े स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी; देखें VIDEO
Chirag Paswan: जयश्री गायत्री फूड कंपनी की महिला डायरेक्टर Payal Modi ने की आत्महत्या की कोशिश, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर लगाए गंभीर आरोप; VIDEO
\