अजय देवगन एक बार फिर रेड करने को हैं तैयार, फैंस के लिए बना रहे हैं फिल्म का सीक्वल
अजय देवगन जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी हिट फिल्म 'रेड' (Raid) का सीक्वल लेकर आएंगे. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था जिसके बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला लिया है.
अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी हिट फिल्म 'रेड' (Raid) का सीक्वल लेकर आएंगे. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला था जिसके बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला लिया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज (Ileana D'cruz) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) भी लीड रोल में नजर आए थे.
अब मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. बताया गया कि इस फिल्म के माध्यम से मेकर्स उन अफसरों को सम्मानित करने जा रहे हैं जो यूनिफार्म नहीं पहनते हैं. फिल्म में वाइट कॉलर क्राइम को वो ड्रामेटिक और इंटेंस अंदाज में दर्शाते नजर आएंगे.
राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कहा, "ये एक बड़ी मल्टी-फिल्म फ्रैंचाइजी होगी जिसमें अजय जी और मैं कुमार मंगत जी के साथ रेड को आगे ले जाने का देख रहे हैं. फिल्म के स्क्रिप्ट का दूसरा पार्ट तैयार किया जा रहा है. फिल्म के पहले पार्ट को काफी प्रेम मिला और इसलिए इसका सीक्वल को बनाना हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसी के साथ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर की सफलता के बाद एक बेहतरीन फिल्म बनाने का भार भी हमपर है."
कयास लगाया जा रहा है कि ये इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जा सकती है. फिलहाल इसकी स्टारकास्ट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
संबंधित खबरें
VIDEO: जमीन में तहखाना बनाकर छिपाकर रखा था अंग्रेजी शराब का जखीरा, शराबबंदी वाले बिहार के समस्तीपुर में चल रहा था नशे का कारोबार
Navi Mumbai Sex Racket: वाशी में मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों को किया रेस्क्यू
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक्शन में NIA, जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड और अन्य जगहों पर रेड; VIDEO
'इश्क' के 28 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने शेयर की लव स्टोरी, शेयर की तीन पुरानी फोटो
\