अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर हरियाणा में भी हुई टैक्स फ्री
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही तानाजी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब हरियाणा सरकार ने भी ऐलान किया है कि राज्य में अब जल्द ही फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे.
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार बिजनेस कर रही हैं. 5 दिन में फिल्म ने 91 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में अब अजय देवगन फिल्म को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म अब हरियाणा में टैक्स फ्री होने जा रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार पहले तानाजी द अनसंग वॉरियर को टैक्स फ्री कर चुकी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही तानाजी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ऐलान किया है कि राज्य में अब जल्द ही फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे.
इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर तानाजी को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसके साथ ही खबर है कि महाराष्ट्र की कैबिनेट मीटिंग में तानाजी को टैक्स फ्री करने पर सभी सहमत हो चुके हैं.
आपको बता दे कि अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री दर्ज कराने के कुछ ही अंक दूर है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 15.10 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को 20.57 करोड़ बटोरे. वीकेंड पर रविवार को कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 26.26 करोड़ बटोरे. जबकि सोमवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ कमाए वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 15.28 करोड़ बटोरे हैं.