Boycott Pathan ट्रेंड के बाद शाहरुख खान ट्रोलर्स पर भड़के गुस्से में कह दिया ये, 'Besharam Rang' पर जारी है कोहराम
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन 28वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने पहुंचे.
28th International Kolkata Film Festival: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 28वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने पहुंचे. जया बच्चन, रानी मुखर्जी और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई दिग्गज हस्तियाों ने इसमें हिस्सा लिया.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' अपने गाने बेशर्म रंग के चलते विवादों में है. फिल्म के इस गाने को लेकर अब बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है और फिल्म पर बैन की मांग शुरूहो गई है. अब इस गाने को लेकर हो रहे विवाद पर साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के निर्माता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान Boycott Pathan ट्रेंड पर कहा "सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता से संचालित होता है जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है... मैंने कहीं पढ़ा है-नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है...इस तरह के प्रयास सामूहिक आख्यान को विभाजित और विनाशकारी बनाते हैं. दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे."
बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा. इतना ही नहीं, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 42 देशों की 183 फिल्मों को चुना गया है. फेस्टिवल के लिए 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने आवेदन किया था. कोलकाता के 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किए जाएंगे.