Suresh Raina के परिवार पर हुआ हमला, कपिल शर्मा ने भी की पंजाब पुलिस से गुन्हेगारों के खिलाफ एक्शन की मांग
सुरेश रैना ने ट्वीट करके पंजाब पुलिस से मामले की छानबीन करने को कहा है. क्रिकेटर ने अपील करते कहा कि उन्हें ये तक पता नहीं है कि उनके परिवार के साथ ऐसा किसने किया.
हाल ही में क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के फूफा और बुआ पर पंजाब (Punjab) के पठानकोट में लुटेरों ने जानलेवा किया. इस घटना में जहां उनके फूफा की मौत हो गई वहीं बुआ सहित दोनों कजिन की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद इस हमला में घायल सुरेश रैना के एक कजिन ने भी दम तोड़ दिया. ऐसे में सुरेश रैना ने ट्वीट करके पंजाब पुलिस से मामले की छानबीन करने को कहा है. क्रिकेटर ने अपील करते कहा कि उन्हें ये तक पता नहीं है कि उनके परिवार के साथ ऐसा किसने किया.
सुरेश रैना की इस अपील के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट करके घटना पर दुख जाहिर किया और मामले के जांच की मांग की है. कपिल शर्मा ने लिखा कि इस घटना के बारे में जानकार दुख हुआ पाजी. मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है. डियर DGP पंजाब पुलिस सर इस मामले को देखिए और गुन्हेगारों को सजा दीजिए.
कब हुई घटना
गौरतलब है कि 19 अगस्त को पंजाब के पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. इस हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी. जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे.