सैफ अली खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी करेंगी वेब सीरीज की ओर रुख ?

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने की इस वेब सीरीज के सब एपिसोड्स ऐसे हैं कि आप अगला एपिसोड देखे बिना रह ही नहीं पाएंगे. सैफ और नवाजुद्दीन के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोई वेब सीरीज दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही है. इससे पहले भी 'इनसाइड एज' और 'ब्रीथ' जैसी वेब सीरीज को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था.सूत्रों की माने तो अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.

डीएनए की एक खबर के मुताबिक जल्द ही प्रियंका को एक वेब शो में देखा जाएगा. यू एस के प्रोडक्शन हाउस से प्रियंका की बातचीत चल रही है और कहा जा रहा है कि यह एक फिक्शन सीरीज होगी. एक लीडिंग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर इस सीरीज को स्ट्रीम किया जाएगा.

अगर प्रियंका की बॉलीवुड फिल्म्स की बाते करें तो वह सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी. इस फिल्म में तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारें भी अहम भूमिका में दिखेंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा को शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा जाएगा. फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. प्रियंका और फरहान इस फिल्म में जायरा के मां-बाप का किरदार निभाएंगे.

Share Now

\