पुलवामा आतंकी हमले के बाद शाहरुख खान का ये पुराना फेक न्यूज वीडियो हुआ वायरल, जानें वजह
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आए हैं. जहां अमिताभ बच्चन ने हर शहीद जवान के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है, वहीं फिल्म उरी की टीम ने भी 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आए हैं. जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हर शहीद जवान के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है, वहीं फिल्म उरी की टीम ने भी 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बॉलीवुड काला दिवस भी मना रहा है. इसी बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक पुराना फेक न्यूज़ वीडियो भी वायरल हो रहा है. कुछ साल पहले एक फेक न्यूज वायरल हुई थी कि शाहरुख खान ने पाकिस्तान में हुए गैस टैंकर एक्सीडेंट के पीड़ितों के लिए 45 करोड़ रुपये डोनेट किए थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने वीडियो में एक न्यूज चैनल ने इस बात का पता लगाया है कि क्या सच में शाहरुख ने पैसे डोनेट किए थे कि नहीं. यह खबर झूठी निकलती है और पता चलता है कि किंग खान ने ऐसी कोई भी रकम डोनेट नहीं की थी. अब कुछ साल बाद यह फेक न्यूज़ फिर से लाइमलाइट में आ गई है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
पुलवामा आतंकी हमले की बात करें तो इस अटैक में भारत ने अपने 40 से ज्यादा बहादुर जवान खो दिए. देशभर में इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है. खबरों के अनुसार जिस गाड़ी से यह अटैक किया गया था, उसमें 300 किलो से ज्यादा विस्फोटक मौजूद था.