कोरोना वायरस के चलते घर पर वर्कआउट कर रही हैं उर्वशी रौतेला, फिटनेस वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे कायल

अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम फ़िल्मी सितारें कोरोना वायरस से संभलकर रखने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस घर पर रहते हुए कैसे खुद की फिट रखे ये तरीके अपने फैन्स से शेयर कर रही हैं.

उर्वशी रौतेला (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ हर तरफ छाया हुआ है. एक तरफ सरकार लोगों से सेफ, सतर्क और स्वस्थ बने रहने की अपील कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के सितारें भी जिनके काम कोरोना वायरस के चलते ठप्प पड़ गए हैं, वो भी घर बैठकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिये पूरी करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम फ़िल्मी सितारें कोरोना वायरस से संभलकर रखने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस घर पर रहते हुए कैसे खुद की फिट रखे ये तरीके अपने फैन्स से शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी पीछे नहीं है. उर्वशी भी अब फैन्स से घर पर रहते हुए खुद को चुस्त दुरुस्त रखने की सलाह दे रही हैं.

उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बैक वॉल ओवर करती दिखाई दे रही है. उर्वशी का ये वीडियो उनकी गजब की फिटनेस को दिखा रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करने का असल मकसद फैन्स को फिटनेस की तरफ मोटिवेट करने का है. इसलिए उर्वशी ने वीडियो के साथ लिखा कि सेल्फ ट्रेनिंग ही सबसे बेस्ट ट्रेनिंग है.

उर्वशी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहती हैं. जिसे उनके फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं. यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उनके 24 मिलियन फॉलोवर्स भी हो गए हैं.

Share Now

\