Akshay Kumar की मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखा शोक पत्र, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय को शोक संदेश भेजा है. उन्होंने एक लेटर लिखकर कहा कि अच्छा होता मैं ऐसा लेटर कभी नहीं लिखता इस शोक संदेश को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का 8 सितंबर को निधन हो गया. उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स अक्षय के इस दुख में शामिल होते दिखाई दिए. किसी ने सोशल मीडिया के जरिये तो कोई खुद अक्षय के घर पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी. हालांकि माता के निधन के 2 दिन बाद ही अक्षय पूरे परिवार के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय को शोक संदेश भेजा है. उन्होंने एक लेटर लिखकर कहा कि अच्छा होता मैं ऐसा लेटर कभी नहीं लिखता इस शोक संदेश को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने लेटर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालकर भावनाएं व्यक्त करने के लिए आपका आभारी हूं. ये शब्द हमेशा मेरे साथ होंगे.
तो वहीं इस लेटर में पीएम ने लिखा ‘प्रिय अक्षय अच्छा होता अगर ऐसा लेटर में कभी नहीं लिखता. आपकी माताजी अरुणा भाटिया के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ. आपने बेहद मेहनत और संघर्ष के बाद कामयाबी का स्वाद चखा और अपना नाम कमाया है. अपने सफ़र में आपने सही मूल्य और नैतिक शक्ति को बनाए रखा. जिसके चलते विपरीत परिस्थितियों को आप अवसर में बदल सकते हैं. आपको ये सीख अपने माता पिता से मिली होगी. आपके करियर में आपके साथ आने वाले लोगों पर आप पर संदेह हुआ होगा. लेकिन आपकी मां आपके साथ चट्टान की तरह रही होंगी. उन्होंने यह सुनिश्चित किया होगा कि आप हमेशा दयालु और विनम्र बने रहे.
पीएम ने आखिरी में लिखा कि ऐसी दुख की घड़ी में शब्द कम पड़ जाते हैं, उनकी यादों को विरासत में संजोकर रखें. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं.