11 साल बाद अब कुछ ऐसी दिखती हैं 'Chak De' गर्ल्स, देखें Video
11 साल बाद अब कुछ इस तरह दिखती हैं चक दे गर्ल्स (Photo Credits : Youtube and Instagram)

11 साल पहले 10 अगस्त को एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने महिला हॉकी के प्रति लोगों का नजरिया बदल दिया था. राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद भी भारत में महिला हॉकी को उतनी अहमियत  नहीं दी जाती थी. 'चक दे' इंडिया में इसी चीज को खूबसूरती से दर्शाया गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक खेल के प्रति समर्पित कोच ने भारतीय महिला हॉकी टीम को विश्व कप जिताया था. शाहरुख खान द्वारा निभाए कबीर खान के किरदार ने दर्शकों का दिल जीता लिया था. आज भी यह फिल्म जब भी टी.वी पर आती है, तो लोग इसे उतने ही उत्साह के साथ देखते हैं.

'चक दे इंडिया' में हॉकी टीम के सदस्यों के किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों को इस फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. कुछ एक्ट्रेस्स को इस फिल्म के बाद भी कई फिल्म्स ऑफर की गई थी. वैसे 11 साल में इन सबके लुक्स बिल्कुल बदल चुके हैं. आज हम आपको दिखाएंगे कि अब 'चक दे' गर्ल्स किस तरह दिखती हैं.

आपको बता दें कि 'चक दे इंडिया' का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था. आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था और जयदीप सहनी ने 'चक दे; इंडिया की कहानी लिखी थी. यह फिल्म 10 अगस्त, 2007 को रिलीज हुई थी. दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी इस फिल्म ने खूब प्रभावित किया था.