Aditya Narayan Wedding: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को लेंगे सात फेरे, पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन समेत इन लोगों को भेजा गया न्योता!

आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. आदित्य और श्वेता पहली बार फिल्म शापित के सेट पर मिले थे. 11 साल से दोनों रिलेशनशीप में हैं.

पीएम मोदी, आदित्य नारायण और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram, PTI & Twitter)

लॉकडाउन के बीच प्यार और शादी का मौसम चल रहा हैं. क्योंकि लॉकडाउन में भी कई बड़ी हस्तियां एक दुसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं तो किसी ने शादी के सात फेरे लिए. इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. आदित्य और श्वेता पहली बार फिल्म 'शापित' (Shapit) के सेट पर मिले थे. 11 साल से दोनों रिलेशनशीप में हैं.

उदित नारायण ने कोई मोई से बातचीत के दौरान अपने बेटे की शादी के बारे में बात करते हुए कहा, "आदित्य और श्वेता की शादी रीती रिवाज के साथ कोविड-19 की वजह से मंदिर में की जाएगी. शादी के दुसरे दिन यानी 2 दिसंबर को पंचतारांकित होटल में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.हालांकि फिलहाल जगह अभी तक तय नहीं की गई है." यह भी पढ़े: Aditya Narayan Wedding: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के शादी की तैयारियां हुई शुरू, देखिए रोका सेरेमनी की पहली फोटो

उदित नारायण ने आगे बताया कि, "हम पिछले कई सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, तो अब हम कैसे किसी को इनवाइट ना करें. हां ये अलग बात है कि कोरोना है और बड़े-बड़े लोग नहीं आए तो कह नहीं सकते. लेकिन हमने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडी है. हमने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी को भी न्यौता दिया है."

उदित नारायण ने आगे बताया कि, "मेरी शादी भी मंदिर में हुई थी. हालांकि तभी हमारे पास इतने पैसे नहीं थे की हम लोगों को खाना खिला सके. लेकिन अभी हम आदित्य की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." आदित्य और श्वेता की संगीत सेरेमनी रखी जाएगी जिसमें आदित्य के ख़ास दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे.

Share Now

\