Ranbir Kapoor in Dhoom 4: रणबीर कपूर की 'धूम 4' में धमाकेदार एंट्री, निभाएंगे खतरनाक विलेन का रोल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘धूम’ को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही थीं, और अब यह तय हो गया है कि 'धूम 4' (Dhoom 4) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. 2004 में जब आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ 'धूम' बनाई थी, तब इसने बॉलीवुड में एक नए तरीके की कहानी कहने की शुरुआत की थी. जॉन अब्राहम ने ग्रे शेड्स वाले किरदार को बड़े पर्दे पर बेहद कूल अंदाज में प्रस्तुत किया था. इसके बाद 2006 में रितिक रोशन और फिर 2013 में आमिर खान की एंट्री से यह फ्रेंचाइज़ी और भी सफल होती चली गई. अब रणबीर कपूर इस सीरीज़ के चौथे भाग में खलनायक (Ranbir Kapoor villain in Dhoom 4) के किरदार में नजर आएंगे.

'धूम 4' की कहानी और कास्टिंग

'धूम 4' के लिए रणबीर कपूर को नकारात्मक भूमिका (Ranbir Kapoor in Negative Role) में लिया गया है, और यह पूरी तरह से एक रिबूट फिल्म होगी. इसका मतलब है कि पिछली फिल्मों के कोई भी मुख्य कलाकार इस बार नजर नहीं आएंगे. फिल्म में दो नए युवा सुपरस्टार्स को पुलिस की जोड़ी के रूप में कास्ट किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस बार 'धूम 4' सिर्फ सबसे बड़ी धूम फिल्म ही नहीं होगी, बल्कि भारतीय सिनेमा की ग्लोबल स्टैंडर्ड पर बनी एक भव्य फिल्म होगी.

'धूम 4' का प्रोडक्शन और रणबीर कपूर की तैयारी

'धूम 4' अब प्री-प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश कर चुकी है, और यह आदित्य चोपड़ा के नेतृत्व में वाईआरएफ (यशराज फिल्म्स) के बैनर तले तैयार की जा रही है. आदित्य चोपड़ा ने पिछले सभी हिस्सों की तरह इस बार भी विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर 'धूम 4' की स्क्रिप्ट तैयार की है. फिल्म की कहानी और विज़न को ऐसा रखा जा रहा है जिससे दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव मिल सके.

रणबीर कपूर के साथ लंबे समय से बातचीत चल रही थी, और अब यह तय हो गया है कि वह इस फिल्म का नेतृत्व करेंगे. रणबीर पहले से ही 'धूम 4' का हिस्सा बनने में रुचि दिखा रहे थे और अब वह इसके मुख्य अभिनेता के रूप में कंफर्म हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, आदित्य चोपड़ा का मानना है कि रणबीर इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए एकदम सही विकल्प हैं.

'धूम 4' शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स

'धूम 4' की शूटिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. रणबीर कपूर फिलहाल 'लव एंड वॉर' और 'रामायण 1 और 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, और इन्हें पूरा करने के बाद वह 'धूम 4' पर काम शुरू करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि 'धूम 4' रणबीर कपूर के करियर की 25वीं फिल्म होगी और इसे वह एक खास फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद वह 'एनिमल पार्क' पर काम करेंगे, जिससे उनका यह दशक शानदार होने वाला है.

यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के पास आने वाले 5 सालों में 'वॉर 2', 'अल्फा', 'मर्दानी 3', 'पठान 2', 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'धूम 4' जैसी कई बड़ी फिल्में हैं, जो भारतीय सिनेमा में एक नई पहचान बनाएंगी.

रणबीर कपूर इस दशक के अंत तक 'धूम 4', 'लव एंड वॉर', 'रामायण फ्रेंचाइज़ी' और 'एनिमल पार्क' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड के शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्की करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. 'धूम' फ्रेंचाइज़ी की बात करें तो इसकी पहली फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है, और इसके बाद की फिल्में 'धूम 2' और 'धूम 3' ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट दी थी.