एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने लॉकडाउन के बीच की सगाई, जीवनसाथी संग ये Special Photos हुई Viral
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने सगाई कर ली है और इसी के साथ इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. सोनाली ने बताया कि उन्होंने कुणाल बेनोडेकर नाम के शख्स से सगाई कर ली है. सोनाली ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर इस बात की सूचना अपने सभी चाहनेवालों को दी है.
एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) ने सगाई (Engagement) कर ली है और इसी के साथ इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. सोनाली ने बताया कि उन्होंने कुणाल बेनोडेकर (Kunal Bedekar) नाम के शख्स से सगाई कर ली है. सोनाली ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर इस बात की सूचना अपने सभी चाहनेवालों को दी है.
सोनाली द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि वो कुणाल के साथ कैंडिड अंदाज में पोज कर रही हैं. ये दोनों ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आए और उनका अंदाज काफी खूबसूरत भी है.
सोनाली ने दुनिया से अपने पति का परिचय कराते हुए लिखा, "स्पेशल अनाउंसमेंट!!! ये हैं मेरे मंगेतर कुणाल बेनोडेकर (Kunal Benodekar). ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते ऋचा चड्ढा के साथ शादी टलने पर बोले मिर्जापुर स्टार अली फजल, कही ये खास बात
आपको बता दें कि सोनाली ने मुख्यतौर पर मराठी फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ उन्होंने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'नटरंग' में भी कैममियो किया था. बॉलीवुड फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' और 'सिंघम रिटर्न्स' में भी वो नजर आ चुकी हैं.