Shabana Azmi को ऑनलाइन शराब मंगवाना पड़ा भारी, होम डिलीवरी के नाम पर हुई पैसों की ठगी

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्विटर पर अपनी शिकायत करते हुए बताया कि वो ऑनलाइन अल्कोहल डिलीवरी स्कैम का शिकार हो गई हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में 'लिविंग लिक्विड्स' पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर शराब ऑर्डर की थी जिसके लिए उन्होंने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दिया था.

शबाना आजमी (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्विटर पर अपनी शिकायत करते हुए बताया कि वो ऑनलाइन अल्कोहल डिलीवरी स्कैम का शिकार हो गई हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में 'Living Liquidz' पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर शराब ऑर्डर की थी जिसके लिए उन्होंने पहले ही ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दिया था. लेकिन उन्हें उनका ऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ.

एक्ट्रेस ने इस बात और अपनी नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, "सतर्क रहें! मुझे इन्होंने ठगा है. लिविंग लिक्विड्स को मैंने पहले ही पैसे दे दिया और जब ऑर्डर किया हुआ सामान नहीं आया तो इन्होंने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया!" इसी के साथ शबाना आजमी ने उस बैंक अकाउंट की जानकारी भी शेयर की जिसमें उन्होंने पैसे ट्रांसफर किये थे.

उनके इस ट्वीट को देखने के बाद कई सारे लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में उन्हें बताया कि ये नंबर फर्जी है और इसके जरिए कई लोगों के साथ ठगी की जा चुकी है. इसके अलावा अन्य लोगों ने उन्हें सलाह कि वें पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

एक यूजर ने बताया कि गूगल पर साफतौर पर बताया गया कि ये सभी नंबर्स फर्जी हैं. यहाँ पर लिविंग लिक्विड्स ने आपके साथ धोखा नहीं किया है बल्कि ठगों ने आपके साथ धोखाधड़ी की है. कृपया इस मामले में पुलिसकंप्लेंट दर्ज कराएं ताकि अन्य लोगों के बीच जागरूकता फैल सके और वो अपने मेहनत की कमाई को न खोए.

Share Now

\