Hrithik Roshan अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर, Kangana Ranaut से जुड़े केस में होगी पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं. ऋतिक को कंगना रनौत से जुड़े फर्जी ई-मेल के केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट द्वारा समन भेजा गया था जिसके बाद आज वो अफसरों के सामने हाजिर होने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे हैं.
Hrithik Roshan-Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं. ऋतिक को कंगना रनौत से जुड़े फर्जी ई-मेल के केस (Fake E-mail Case) में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट द्वारा समन भेजा गया था जिसके बाद आज वो अफसरों के सामने हाजिर होने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे हैं. साल 2016 से चले आ रहे ऋतिक और कंगना के इस केस में अब एक नया मोड़ सामने आता दिख रहा है.
मीडिया में आई ताजा तस्वीर में देखा गया कि ब्लैक टी-शर्ट, फेस मास्क और कैप पहने हुए ऋतिक मुंबई पुलिस कमिश्नर का दफ्तर पहुंचे हैं. आज पुलिस उनसे कंगना को भेजे को फर्जी ई-मेल के केस में प्रश्नोत्तर करेगी.
कंगना का आरोप है कि ऋतिक उन्हें आपत्तिजनक ई-मेल्स भेजा करते थे जबकि कृष एक्टर का आरोप है कि उनके फर्जी ई-मेल आईडी से कंगना को ये संदेश भेजे गए. इसी मामले को लेकर अब क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि ऋतिक और कंगना केस की जांच मुंबई की साइबर क्राइम टीम कर रही थी जिसके बाद पिछले साल अभिनेता के वकील ने इस मामले को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रान्सफर करने की गुहार लगाईं थी. इसके बाद अब ये केस सीआईयू के हाथ में है और वो सिरे से इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.