एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का 87 साल की उम्र में निधन

कई नामी फिल्म कलाकारों को अभिनय का गुर सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा (Roshan Taneja) का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी....

एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा (Photo Credits: IANS)

मुंबई:  कई नामी फिल्म कलाकारों को अभिनय का गुर सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा (Roshan Taneja) का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी. 87 वर्षीय रोशन ने हिंदी फिल्म जगत के शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को अभिनय का ककहरा सिखाया था. रोशन के बेटे रोहति तनेजा ने शनिवार सुबह आईएएनएस को बताया, "मेरे पिता का शुक्रवार रात 9.30 बजे नींद में ही निधन हो गया. वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे."

रोशन के परिवार में पत्नी मीथिका और दो बेटे रोहित और राहुल हैं. सांताक्रूज वेस्ट के विद्युत शवदाहगृह में शाम को 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. वह कलाकारों को 1960 के दशक से अभिनय के गुर सिखाते चले आ रहे थे. उनकी शुरुआत एफटीआईआई, पुणे से हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग की नींव रखी थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा खान का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, फिल्म ‘कामसूत्र 3D’ से मिली थी पहचान

शबाना ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "बीती रात को रोशन तनेजा के निधन की बुरी खबर मिली. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी." अभिनेता राकेश बेदी ने लिखा, "मेरे लिए बेहद दुखद दिन. मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल देहांत हो गया. मेरे करियर को बनाने के लिए उनका एहसानमंद हूं."

Share Now

\