आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में होगा कोरोना वायरस का भी होगा जिक्र? कहानी में बदलाव की खबर

आमिर खान और करीना कपूर की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट अगले साल कर दी गई हैं. ऐसे में खबर आ रहीं है कि इस फिल्म की कहानी में कोरोना संक्रमण को भी शामिल करने का मेकर्स ने फैसला किया हैं.

आमिर खान और करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. जिस वजह से फिल्म, वेब सीरिज और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हैं. ऐसे में बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों की रीलिज डेट भी आगे कर दी गई हैं. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट अगले साल कर दी गई हैं. ऐसे में खबर आ रहीं है कि इस फिल्म की कहानी में कोरोना संक्रमण को भी शामिल करने का मेकर्स ने फैसला किया हैं.

'लाल सिंह चड्ढा' में 1947 विभाजन के बाद हुई भारत की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया हैं. इस फिल्म में आमिर खान सिख का किरदार निभा रहे है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित हैं ऐसे में कोरोना के संक्रमण को दिखाए बगैर फिल्म की कहानी अधूरी है. लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग बंद है जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा फिल्म की कहानी में बदलाव लाकर शूटिंग शुरू की जाएगी. यह भी पढ़े: क्रिसमस पर रिलीज नहीं हो पाएगी आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा?

बता दें कि, 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फारेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान की पत्नी के किरदार में करीना कपूर खान नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अद्वेत चंदन ने किया हैं.

 

Share Now

\