Aamir Khan ने Mahabharat का हिस्सा बनने से किया इनकार, लंबे शेड्यूल के चलते लिया फैसला- Reports

खबर के मुताबिक आमिर खान ने बहुत सोच समझकर फिल्म को ना करने का फैसला किया है. क्योंकि फिल्म बनने में 5 साल का लंबा वक़्त लगना था. जिसका मतलब है आमिर 3 फिल्मों का नुकसान करते. इसके साथ ही इसे जिस लेवल पर बनाया जाना है वह कही से व्यवहारिक नहीं है.

आमिर खान (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) जब भी किसी प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं. उसकी कामयाबी को लेकर लोगों में विश्वास खुद बखुद पैदा हो जाता है. यही कारण है कि जब आमिर खान का नाम महाभारत (Mahabharat) जैसे बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा तो हर कोई इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करने लगा. जिसके बाद खबर आई कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन अब ताजा अपडेट ये है कि आमिर खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है. जिसके पीछे की बड़ी वजह है इसका लंबा शेड्यूल. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक आमिर खान ने बहुत सोच समझकर फिल्म को ना करने का फैसला किया है. क्योंकि फिल्म बनने में 5 साल का लंबा वक़्त लगना था. जिसका मतलब है आमिर 3 फिल्मों का नुकसान करते. इसके साथ ही इसे जिस लेवल पर बनाया जाना है वह कही से व्यवहारिक नहीं है.

इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के साथ कई तरह के विवाद थे. कट्टरपंथी संगठनों ने महाकाव्य पर फिल्म बनाने के लिए आमिर पर भी सवाल खड़े किये. ऐसे में उन्होंने सोचा की ये अभी सही समय नहीं है. हालांकि अभी तक इस मामले आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

आमिर खान इस समय अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आयेंगी.

Share Now

\