Aamir Khan और Kiran Rao ने लिया तलाक लेने का फैसला, जारी किया ये ऑफिशियल स्टेटमेंट!
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने आपसी सहमती से अलग होने एक फैसला किया है. आज आमिर और किरण ने एक जोइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है.
Aamir Khan and Kiran Rao Announce Separation: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने आपसी सहमती से अलग होने एक फैसला किया है. आज आमिर और किरण ने एक जोइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि वो अपने बच्चों की देखभाल उसी प्रेम और एकता के साथ करते रहेंगे. एक्टर से जुड़ी ये खबर सामने आने के बाद उनके तमान फैंस और शुभचिंतक हैरान हैं.
आमिर और किरण ने आज अपने प्रवक्ता द्वारा अपना अपना बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा, "हमने कुछ समय पहले एक नियोजित अलगाव शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस करते हैं. अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. "
बयान में आगे कहा गया है, "हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं. हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, और जिनके बिना हम इस छलांग को लेने में इतने सुरक्षित नहीं होते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि - हमारी तरह - आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरूआत के रूप में देखेंगे."
आपको बता दें कि आमिर और किरण ने 28 दिसंबर, 2005 में एक दूसरे से शादी की थी. फिल्म लगान के सेट पर इनकी मुलाकात हुई थी जहां किरण बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही थी. इन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद राव खान और वो 9 वर्ष के हैं.
(With Inputs from IANS)