64th Filmfare Awards 2019: आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, तो रणबीर कपूर को मिला बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
23 मार्च, शनिवार की शाम मुंबई के जियो गार्डन में 64 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का शानदार आगाज किया गया. इस फंक्शन में कुल 26 कैटेगरी के लिए पुरस्कार दिए गए. आलिया भट्ट को राजी के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस तो रणबीर कपूर को फिल्म संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
64th Filmfare Awards 2019: 23 मार्च, शनिवार की शाम मुंबई के जियो गार्डन में 64 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (64th Filmfare Awards) का शानदार आगाज किया गया. हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने फिल्म पुरस्कारों में शुमार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 64 वें एडिशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों (Bollywood Celebrities) ने अपना जलवा बिखेरा. इसे बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन (Biggest Award Function) माना जाता है, जिसमे बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते हैं. इस बार भी इस फंक्शन में बॉलीवुड के सितारों का जलवा देखने को मिला. कई सितारों ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. बता दें कि इस अवॉर्ड में कुल 26 कैटेगरी के लिए पुरस्कार दिए गए.
इस बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (ranveer Singh), आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे सितारों से बड़ी उम्मीदें लगाई गई. आखिर इस अवॉर्ड फंक्शन में किन सितारों ने बाजी मारी है? चलिए देखते हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतनेवाले विनर्स लिस्ट.
64th फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 के विनर्स-
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)- पॉपुलर
रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड दिया गया है. रणबीर कपूर को यह अवॉर्ड फिल्म 'संजू' के लिए मिला है, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था.
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)-पॉपुलर
फिल्म 'राजी' के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में आलिया ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया था.
बेस्ट एक्टर मेल (क्रिटिक्स कैटेगरी)
क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर मेल के लिए टाई हुआ है. जिसके बाद इस अवॉर्ड को रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना को एक-दूसरे के साथ शेयर करना होगा. बता दें कि रणवीर को 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी और आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' में अंधे व्यक्ति का किरदार निभाने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है.
बेस्ट एक्टर फीमेल (क्रिटिक्स कैटेगरी)
फिल्म 'बधाई' हो के लिए नीना गुप्ता को क्रिटिक्स कैटेगरी के लिए बेस्ट एक्टर इन फीमेल का अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना की प्रेग्नेंट मां का किरदार निभाया है.
बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म 'राजी' के लिए मेघना गुलजार को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
बेस्ट स्टोरी
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' के लिए अनुभव सिन्हा को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट स्क्रीनप्ले
फिल्म 'अंधाधुन' को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट डायलॉग
फिल्म 'बधाई हो' को बेस्ट डॉयलाग का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल)
'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल)
फिल्म 'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान को बेस्ड डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)
फिल्म 'संजू' के लिए विक्की कौशल और फिल्म 'बधाई हो' के लिए गजराज राव को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)
फिल्म 'बधाई हो' के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड सुरेखा सिकरी को दिया गया.
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)
आयुष्मान खुराना की और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' को क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' के लिए निर्देशक अमर कौशिक को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट गीतकार
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' के गाने ऐ वतन... के लिए गुलजार को बेस्ट गीतकार का पुरस्कार मिला.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)
श्रेया घोषाल को फिल्म 'पद्मावत' में घूमर गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)
सिंगर अरिजीत सिंह को फिल्म 'राजी' के गाने ऐ वतन... के लिए बेस्ट प्लेबैक मेल का अवॉर्ड मिला. यह भी पढ़ें: 64th FilmFare Award list 2019: जानिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की नॉमिनेशन में हैं कौन से सितारे, देखें पूरी लिस्ट
न्यू म्यूजिक टैलेंट
नए म्यूजिक टैलेंट का आर डी बर्मन अवॉर्ड निलाद्री कुमार को दिया गया.
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
फिल्म 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड डेनियल जॉर्ज को दिया गया.
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड पंकज कुमार को फिल्म 'तुम्बाड' के लिए दिया गया.
बेस्ट वीएफएक्स
बेस्ट वीएफएक्स का पुरस्कार फिल्म 'ज़ीरो' के लिए शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को मिला.
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को 17 कैटेगरी के लिए नामांकन मिले थे. जबकि फिल्म राजी को 15 और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो को 11 नामांकन मिले थे. इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में बधाई हो, अंधाधुन, स्त्री, राजी, पद्मावत और संजू जैसी फिल्में छाई रहीं. हालांकि अवॉर्ड फंक्शन शुरु होने से पहले फिल्मी सितारे रेड कारपेट पर जलवे बिखेरते नजर आए.