सर्जिकल स्ट्राइक 2: बॉलीवुड की 5 ऐसी देशभक्ति पर बनी फिल्में जिन्हें देखकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
26 फरवरी को भारत (India) ने पाकिस्तान (Paksitan) को पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार सुबह इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी कैंप्स को पूरी तरह तबाह कर दिया.
26 फरवरी को भारत (India) ने पाकिस्तान (Paksitan) को पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार सुबह इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी कैंप्स को पूरी तरह तबाह कर दिया. खबरों की माने तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा किए गए इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं. देशवासी सोशल मीडिया पर मोदी सरकार और भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इंडियन एयरफोर्स की जमकर प्रशंसा की है. इस अवसर पर हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठेगी.
1. उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
विक्की कौशल और यामी गौतम की यह फिल्म उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में परेश रावल और मोहित रैना जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है.
2. बॉर्डर (Border)
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन वॉर फिल्मों में होती है. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई है.
3. लक्ष्य (Lakshya)
फिल्म 'लक्ष्य' का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने अहम रोल निभाए हैं. साल 2004 में यह फिल्म रिलीज हुई थी.
4.जमीन (Zameen)
फिल्म में कुछ आतंकी एक भारतीय विमान को हाइजैक कर लेते हैं और उनके लीडर को छोड़ने की मांग करते हैं. इसके बाद एसीपी जयदेव (अभिषेक बच्चन) और कर्नल रणवीर सिंह (अजय देवगन) मिलकर हाईजैक को मुंहतोड़ जवाब देते हैं.
5. एलओसी कारगिल (LOC Kargil)
इस फिल्म का निर्देशन भी जेपी दत्ता ने ही किया है. यह फिल्म साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त जैसे स्टार्स ने अहम भूमिकाएं निभाई है.