'सत्या' के 22 साल पूरे, मनोज वाजपेयी ने फोटो शेयर कर फिल्म को याद किया

राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सत्या' 3 जुलाई, 1998 में रिलीज हुई थी. सत्या को रिलीज हुए आज 22 साल पूरे हो गए हैं, जिसपर मनोज वाजपेयी ने फिल्म को याद किया है. शेयर फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, "और मेरी जिंदगी बदल गई।..3 जुलाई, 1998 को कभी नहीं भूल सकता.

मनोज बाजपेयी (Photo Credits : Instagram)

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सत्या' (Satya) 3 जुलाई, 1998 में रिलीज हुई थी. सत्या को रिलीज हुए आज 22 साल पूरे हो गए हैं, जिसपर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) ने फिल्म को याद किया है. शेयर फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, "और मेरी जिंदगी बदल गई।..3 जुलाई, 1998 को कभी नहीं भूल सकता.

मॉनसून.. इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था और यह उस समय की सबसे बड़ी हिट हुई. फिल्म 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली. 'सत्या' का संपादन अपूर्व असरानी (उस समय 19 साल के थे) ने किया था, इसे लिखा था अनुराग कश्यप (उस समय वह 23 साल के थे) और सौरभ शुक्ला ने, निर्देशन राम गोपाल वर्मा का." यह भी पढ़े: मनोज वाजपेयी का खुलासा- मुझे भी आते थे आत्महत्या के ख्याल, इसलिए साथ सोते थे मेरे दोस्त

फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, मकरंद देशपांडे जैसे प्रमुख कलाकार थे. मनोज वाजपेयी ने अपने एक्टिंग के हुनर से बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया.

Share Now

\