लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी ने इन बड़े सेलेब्स से की वोट करवाने की अपील, लेकिन क्या खुद भारत में मतदान कर सकेंगे ये सेलेब्स?

बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो शायद इन मुख्य कारणों से भारत में वोट नहीं कर सकेंगे

(Photo Credits: File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव 2019 (General Elections 2019) को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से गुजारिश की थी कि वो समाज में सभी नागरिकों को वोट करने के लिए जागरूक करें. इसके तहत उन्होंने ट्विटर पर आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कई नामचीन कलाकारों को टैग करके अनुरोध भी किया था. लेकिन एक तरफ जहां पीएम मोदी ने इन स्टार्स से वोटर अवेयरनेस फैलाने को कहा है वहीं कई सारे सेलेब्स यहां ऐसे भी हैं जो खुद भारत में शायद वोट नहीं कर पाएंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास कैनेडियन (Canadian) पासपोर्ट है. अब क्योंकि भारत में ड्यूल सिटीजनशिप की इजाजत नहीं है ऐसे में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि अक्षय यहां वोट नहीं कर पाएंगे. वैसे तो अक्षय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इनके पास जो कैनेडियन सिटीजनशिप है वो 'honorary' है लेकिन उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी मौजूद है. ऐसे में अब देखना ये है कि अक्षय यहां वोट कर पाते हैं भी या नहीं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के वोट अपील वाले ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा जवाब

अलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वैसे तो बैंगलोर में पली बड़ी हैं लेकिन डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, वो Copenhagen, डेनमार्क (Denmark) में जन्मीं थी और उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है. हाल ही में दीपिका ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी की और ऐसे में अब उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई होगी.

Share Now

\