बिग बॉस स्टार प्रिंस नरूला के भाई की कैनेडा में हुई मौत 

प्रिंस नरूला के भाई रुपेश कैनेडा डे मनाने वहां एक बीच पर गए हुए थे जब तेज लहरें उन्हें बहा ले गई. रुपेश को स्विमिंग नहीं आती थी जिसके चलते वो खुदको बचा नहीं पाए. इस घटना से प्रिंस और इनका पूरा परिवार सदमे में है.

प्रिंस नरूला (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस स्टार प्रिंस नरूला (Prince Narula) के भाई रुपेश (Rupesh) का कैनेडा के टोरंटो में निधन हो गया. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रुपेश  कैनेडा डे मनाने वहां Bluffers Park Beach पर गए हुए थे. इस दौरान लहरों के तेज बहाव की चपेट में आने के चलते वो खुद को सही समय पर बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई.

टेली चक्कर पर छपी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि रुपेश उर्फ रूबी सोमवार को Bluffers Park Beach पर कैनेडा डे मना रहे थे जब ये हादसा हुआ. वो घर से इस दिन को सेलिब्रेट करने अपने दोस्तों के साथ निकले थे. रुपेश तैरना नहीं जानते थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई तीन महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी और वो जुलाई में अपनी पत्नी से मिलने वाले थे."

प्रिंस नरूला के भाई रुपेश (Photo Credits: Twitter)

इस घटना के चलते प्रिंस नरूला और उनके पूरे परिवार में शोक का माहोल है. प्रिंस को भी इस बात का गहरा धक्का लगा है. वो अपने परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में शामिल होने के लिए कैनेडा (Canada) रवाना हो चुके हैं.

आपको बता दें कि प्रिंस नरूला 'बिग बॉस', 'रोडीज और 'स्प्लिट्सविला' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं. 'नच बलिए सीजन 9' की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऑडियंस के सामने अपने भाई के निधन (death) की खबर शेयर की और रोने लगे. इसके बाद वो कैनेडा के लिए रवाना हो गए.

Share Now

\