Bigg Boss 13: अरहान खान 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में हुए शो से बाहर?

बिग बॉस 13 के हर एपिसोड में देखा गया है कि ज्यादातर एलिमिनेशन वीकेंड का वॉर एपिसोड में होता आया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कयास लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते अरहान खान शो से बाहर हो रहे हैं.

अरहान खान (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Updates: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' से अरहान खान के एलिमिनेट होने की बता सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि इस शो से अरहान वीकेंड का वॉर एपिसोड में एलिमिनेट हो जाएंगे. अरहान यहां शो में रश्मि देसाई के कथित प्रेमी के रूप में नजर आ रहे हैं. ये भी कयास लगाया जा रहा था कि इस शो में रश्मि और अरहान शादी भी करने वाले हैं. लेकिन अब अगर अरहान के एलिमिनेशन की खबर सच है तो ऐसा होना नामुमकिन है.

गौरतलब है कि इस शो पर अक्सर वीकेंड का वॉर एपिसोड में ही एलिमिनेशन देखने को मिलता आया है. ऐसे में अब इंटरनेट पर कई फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें बाते जा रहा है कि अरहान की इस घर से छुट्टी हो गई है. ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बिग बॉस के साथ पूरे किये 10 साल, शो से मिला प्यार देखकर भर आई भाईजान की आंखें

शो पर अरहान ने रश्मि से अपनी शादीशुदा जिंदगी की जानकारी छुपा रखी थी और सलमान ने सभी के सामने इस बात का पर्दाफाश किया था. सच जानकर रश्मि और साथ ही दर्शक भी हैरान थे.

अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उन्हें बच्चे भी हैं, ये बात उन्होंने रश्मि से छुपा रखी थी. बात करें शो पर नोमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तो यहां अरहान के अलावा मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), शेफाली बग्गा (Shefali Bagga ) और आरती सिंह (Arti Singh) भी नोमिनेट हुई थी.

Share Now

\