बिग बॉस-12 ग्रैंड फिनाले: दीपिका कक्कर और श्रीसंत ने दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, घरवालों के साथ थिरके सलमान खान
आज बिग बॉस-12 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. घर में फिनाले की तैयारीयां जोरों- शोरों में जारी है. फिनाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट डांस परफोर्मेंस देनेवाले हैं. शो में टॉप फाइव कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, श्रीसंथ, और दीपका कक्कर बचे हैं...
आज बिग बॉस-12 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. घर के अंदर फिनाले की तैयारीयां जोरों- शोरों से जारी है. फिनाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट डांस परफॉर्मेंस देनेवाले हैं. शो में टॉप फाइव कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, श्रीसंत, और दीपका कक्कर बचे हैं. खबरों के मुताबिक कॉमन कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) और करण बोहरा (Karan Bohara) घर से बाहर आ चुके हैं. दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) दीपिका कक्कर (Deepika Kakkar) और श्रीसंत (Sri Santh) टॉप 3 में बचे हुए हैं अब इन तीनों के बीच मुकाबला होगा.
ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. शो के फाइनलिस्ट दीपक अपने क्रश और कंटेस्टेंट सोमी खान (Somi Khan ) के साथ रोमांटिक डांस परफोर्मेंस देंगे. इस डांस में दीपक और सोमी के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इसके अलावा रोमिल, करनवीर और श्रीसंत के बीच पॉवर पैक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. श्रीसंत और दीपिका 'तू जो मिला', ये लड़का है दीवाना गाने पर डांस करते हुए दिखाई देंगे.
यही नहीं कॉमेडी क्विन भारती सिंह की भी बिगबॉस के घर में एंट्री होगी. फिनाले में भारती अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाती हुई नजर आएंगी. सलमान खान और भारती का दिल दियां गल्लां पर एक डांस परफॉर्मेंस भी है. इस दौरान खतरों के खिलाड़ी होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट आदित्य नारायण, जैस्मिन भसीन, और रिद्धिमा पंडित के साथ दिखाई देंगे.
बिग बॉस-12 का खिताब पाने के लिए कंटेस्टेंन्ट्स के बिच कांटे की टक्कर जारी है. इस सीजन विनर कौन होगा ये जानने के लिए दर्शक काफी बेकरार हैं.