फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इस फिल्म की सफलता को मद्देनजर रखते हुए जॉन अब्राहम, भूषण कुमार और निखिल अडवाणी की तिकड़ी एक बार फिर एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ गई है. इस बार ये दर्शकों के लिए फिल्म ‘बटला हाउस’ लेकर आए हैं. ‘सत्यमेव जयते’ को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया. अब फिल्म के मेकर्स अपनी उसी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हुए ‘बटला हाउस’ को 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने जा रहे हैं.
मेकर्स ने आज इस फिल्म का लुक पोस्टर इंटरनेट पर शेयर किया है. इस पोस्टर में जॉन अब्राहम एक पुलिस अफसर के गेटअप में नजर आए. बात करें उनके लुक तो वो उन्होंने एक अफसर की तरह ही मूछें रखी हुईं हैं और गंभीर अंदाज में नजर आए. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन के किरदार के लिए पुलिस अफसर संजीव कुमार यादव से प्रेरणा ली गई है. ये वही अफसर हैं जिन्होंने बटला हाउस एनकाउंटर की कमान संभाली थी.
“95 mins that took 8yrs to be resolved and changed his life forever.” The story of India’s most Decorated/Controversial Cop. #BatlaHouse@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/RzsbCT5kcd
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 22, 2018
जानकारी है कि इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी और इसके लिए दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई और नेपाल के लोकेशन्स पर शूटिंग की जाएगी.
इस फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी करने जा रहे हैं और इसका निर्माण भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, मनीषा अडवाणी, मधु भोजानी, जॉन अब्राहम और संदीप लेजेल कर रहे हैं.