Bhojpuri Hot Song: पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की फेमस जोड़ियों में से एक है. जब भी ये साथ आते हैं धमाल मचा जाते हैं. पवन और अक्षरा को एक साथ देखना फैंस को बेहद पसंद आता है. हालांकि पिछले कुछ समय में दोनों के बीच काफी मनमुटाव बढ़ गया है और अब ये साथ काम नहीं कर रहें हैं. लेकिन दर्शकों का दोनों की जोड़ी आज भी बेहद पसंद आती है. पवन जहां अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं वही अक्षरा अपनी अदाओं से उन दिलों में जगह बना लेती हैं. यही वजह है कि पवन और अक्षरा के गाने आज भी यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं.
यूट्यूब पर अब पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना कब तक तू रहबू अकेले चला न तू दोल्हा पाती खेले तेजी वायरल हो रहा है. इस गाने को 7 करोड़ से अधिक बार देखा जा सकता है. फिल्म धड़कन के दोल्हा पाती सॉन्ग को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स विनय निर्मल ने दिया है.
आपको बता दे कि पिछले साल अक्षरा ने पवन पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें धमकी भरे कॉल कर रहें हैं. अक्षरा ने बताया कहा कि पवन सिंह अपने स्टारडम का इस्तेमाल मेरे स्टारडम को रोकने के लिए कर रहे हैं.