Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर हुआ वायरल, वीडियो बना देगा दीवाना

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें आशिक आवारा, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चलल ससुराल , निरहुआ चलल लंदन शामिल है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Image Credit: YouTube)

Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी सिनेमा की फेमस जोड़ियों में से एक आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) जब भी साथ आते हैं कमाल कर जाते हैं. तो वहीं मेकर्स भी दोनों का अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए बेकरार रहते हैं. आखिकार फ़िल्मी परदे की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद की पॉपुलर जो है. यही वजह है कि फिल्मों के साथ इनके गाने भी लोगों के बीच खूब पसंद किये जाए हैं और यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भो काफी तेजी वायरल हो रहा है. इस गाने को 5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. फैन्स इस गाने को कैफ एन्जॉय कर रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म मोकामा जीरो किलोमीटर का ये गाना काफी पॉपुलर है. इस गाने को कल्पना और रजनीश ने गाया है. जबकि म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है.

आपको बता दे कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें आशिक आवारा, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चलल ससुराल , निरहुआ चलल लंदन शामिल है.

Share Now

\