Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक आम्रपाली दुबे (AAMRAPALI DUBEY) और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Nirahua) जब भी साथ आते कमाल कर जाते हैं. फिल्मों में दोनों के बीच रोमांस इतना तगड़ा दिखाई देता है कि दर्शक कई बार कंफ्यूज हो जाते इस जोड़ी को रियल लाइफ में भी पति पत्नी मानने लगे है. यही वजह है कि दोनों की जोड़ी आए दिन चर्चा में भी रहती है. ऐसे में अब इस जोड़ी से सजा एक गाना बेहद ही वायरल हो रहा है. जिसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
ये गाना है फिल्म आशिक आवारा का. जिसमें निरहुआ और आम्रपाली ने अपनी मौजूदगी से इसे हिट बना दिया था. फिल्म के गाने करेला मन फाट जाई में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. बारिश में भीगती आम्रपाली पूरे गाने में आग लगाती दिखाई दे रही है. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये बोल्ड गाना 'ये बलम जी मुआ देबा का' बढ़ा देता है फैंस की धड़कने (Video)
आपको बता दे कि निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी कई फिल्मों में रंग जमा चुकी है. जय वीरू, वीर योद्धा महाबली, पटना जंक्शन, निरहुआ चलल अमेरिका और निरहुआ चलल ससुराल 3 जैसी फिल्मों में ये साथ मिलकर धमाका कर चुके हैं. माना जाता है कि जब भी ये साथ में आते हैं तो सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म का सुपरहॉट साबित होती है.