Bhojpuri Hot Song: अक्षरा सिंह की बोल्ड अदाओं से घायल हो गए खेसारी लाल यादव, जमकर वायरल हो रहा है गाना

खेसारी और अक्षरा का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'मैं हूं हीरो नंबर 1' का है. वैसे तो 'बज जाई छागल' गाना पुराना है लेकिन अब ये काफी ट्रेंड का रहा हैं.

अक्षरा सिंह हॉट गाना (Image Credit: YouTube)

Bhojpuri Hot Song: पिछले कुछ समय भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. इसलिए आए दिन यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म और गाने ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं. मोनालिसा, पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के गाने आए दिन ट्रेंड होते दिखाई देते हैं. ऐसे में अब खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक गाना ‘बज जाई छागल' जमकर वायरल हो रहा है. जो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में खेसारी और अक्षरा के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

गाने में अक्षरा सिंह ब्लू कलर की साड़ी में है अपनी अदाओं से खेसारी को घायल करने की कोशिश करते दिखाई दे रही हैं वहीं खेसारी भी उनकी छागल के चलते दुविधा में पड़े हुए है. दोनों के बीच की रोमंटिक नोकझोक बेहद ही कमाल की लग रही है. यह भी पढ़े: Bhojpuri New Song Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के सॉन्ग 'इधर आने का नहीं' का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, एक्स को सुनाई खरी-खोटी

खेसारी और अक्षरा का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'मैं हूं हीरो नंबर 1' का है. वैसे तो 'बज जाई छागल' गाना पुराना है लेकिन अब ये काफी ट्रेंड का रहा हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने सिंगर रूपा कव्या के साथ मिलकर गाया है.

Share Now

\