भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का सबसे Hot वीडियो आया सामने, बाथटब से नहाते हुए क्लिप किया शेयर
मोनालिसा (Image Credit: Instagram)

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) उर्फ अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) सोशल मीडिया पर अपने हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) अंदाज से हमेशा ही अपने फैंस के दिलों पर कहर बनकर गिरती हैं. ऐसे में मोनालिसा ने एक बार फिर बेहद ही हॉट वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में मोनालिसा बाथटब में नहाती हुई दिखाई दे रही हैं. बाथटब में इठलाती मोनालिसा मानो पानी में आग लगा रही हो. दरअसल मोनालिसा का ये वीडियो है उनके टीवी शो नजर से.

एक लंबे समय से टीवी शो नजर में डायन का किरदार निभा रही मोनालिसा आज रात अपने फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर देने वाली हैं. क्योंकि आज का ये एपिसोड बेहद ही खास होने जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर मोनालिसा ने भी अपने सभी फैंस को आज रात नजर देखने के अपील की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tonight 🔥🔥... #nazar at 11pm on @starplus

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वैसे आपको बता दे कि मोनालिसा जब भी अपने सोशल मीडिया पर कोई नई तस्वीर शेयर करती हैं लोग उसे काफी पसंद करते हैं. तो वहीं मोनालिसा भी अपने फैंस को नाराज नहीं करती. अंतरा वैसे इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आ रही है. लेकिन शो नजर से वो बराबर लोगों के बीच बनी हुई हैं.