'बैंड ऑफ ब्यॉज' का नाम तो आप सभी ने सुना होगा. अब इस बैंड के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. 11 साल बाद यह बैंड वापिसी करने जा रहा है. इस बैंड में 5 सदस्य थे - सुधांशु पांडे, करण ओबरॉय, डैनी फर्नाडिस, चैतन्य भोसले, शेरिन वरगीस पर सुधांशु इस कमबैक का हिस्सा नहीं होंगे. इस बैंड का कमबैक सिंगल 11 जून को लॉन्च होगा. इस बैंड ने गो लाइव टैलेंट एंड रिकॉर्ड के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. गो लाइव टैलेंट एंड रिकॉर्ड के पार्टनर वार्की पटानी ने इस बारे में बताते में हुए कहा कि, "एक लाइव शो के दौरान यह बैंड अपने आने वाले एल्बम के पहले गीत को लॉन्च करेगा. इस शो का आयोजन 11 जून को अंधेरी स्थित केमूनशिन कैफे में किया जाएगा."
अभी तक इस गाने के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है पर कहा जा रहा है कि यह गीत उनके पुराने गीत का एक रिक्रिएशन हो सकता है. इस गाने का नाम 'यूहीं जलने को' है. समीक्षा भटनागर, गजल सोमैया, सिमरन सबरवाल और स्नेहा नमनंदी इस गाने में नजर आएंगी. डैनी, कुंजन और सेवियो ने इस गाने का निर्देशन किया है.
आपको बता दें कि 2002 में 'बैंड ऑफ ब्यॉज' का पहला एल्बम आया था. इस एल्बम का नाम था 'ये भी वो भी'. दर्शकों ने इस एल्बम को खूब पसंद किया था. उस समय युवकों के बीच यह बैंड काफी पॉपुलर हो गया था. 2007 के बाद अब इस एल्बम से यह बैंड दोबारा वापिस लौट रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी 'बैंड ऑफ ब्यॉज' दर्शकों के लिए कुछ खास प्रस्तुत करेंगे.(इनपुट : आईएएनएस)