B Praak और पत्नी मीरा के नवजात बच्चे का निधन, सिंगर ने शेयर किया दर्दभरा पोस्ट

म्यूजिक कंपोजर बी प्राक की पत्नी मीरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसका निधन हो गया. इसकी जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी.

B Praak (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 16 जून : म्यूजिक कंपोजर बी प्राक की पत्नी मीरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसका निधन हो गया. इसकी जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी. बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमें काफी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे बच्चे का जन्म होते ही निधन हो गया है. इस समय हम माता-पिता के रूप में सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं."

"हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ का उनकी मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम अंदर से टूट गए हैं. आप सभी से विनती है कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें." यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Sharma ने ‘बुलेट’ सॉन्ग पर जमकर लगाए ठुमके, जमकर Viral हो रहा है Video हुआ

'मन भरया 2.0', 'रांझा' और 'तेरी मिट्टी' जैसे गानों से मशहूर बी प्राक और उनकी पत्नी ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. प्राक और मीरा की शादी 4 अप्रैल 2019 को हुई थी. 2020 में मीरा ने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिनका नाम अदब है.

Share Now

\