लॉकडाउन के बीच अरुण गवली की बेटी योगिता ने मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे से रचाई शादी
योगिता और अक्षय ने महालक्ष्मी में मौजूद दगड़ी चाल में बेहद ही प्राइवेट तरीके से ये शादी रचाई है. जिसके बाद ऑनलाइन दोनों की फोटो सामने आई और तेजी से वायरल भी हो गई.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) में एक तरफ जहां लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक हैं और बेहद जरूरी कामों के लिए ही छूट दी गई है. ऐसे में फिया डॉन अरुण गुलाबराव गवली (Arun Gawli) की दूसरी बेटी योगिता ने हाल ही मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे (Akshay Waghmare) से शादी रचा ली है. जानकारी के मुताबिक योगिता और अक्षय ने महालक्ष्मी (Mahalakshmi) में मौजूद दगड़ी चाल (Dagdi Chawl) में बेहद ही प्राइवेट तरीके से ये शादी रचाई है. जिसके बाद ऑनलाइन दोनों की फोटो सामने आई और तेजी से वायरल भी हो गई. इस फोटो में इनका परिवार साथ दिखाई दे रहा है. जहां सभी ने मास्क पहन रखा था.
अरुण गवली की बड़ी बेटी गीता गवली ने मुंबई मिरर से ख़ास बातचीत में बताया कि ये एक पूरी तरह फैमिली अफेयर था. जहां केवल परिवार और बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे.’ आपको बता दे कि दोनों ने श्री शंभूनारायण मंदिर में शादी रचाई जो चाल के अन्दर ही है. इससे पहले इस जोड़े ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटो भी शेयर की थी.
गीता गवली ने अपनी इस बातचीत में बताया कि परिवार से भी बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. इस दौरान सिर्फ गवली परिवार के आलावा दुल्हे की तरफ से उनके माता-पिता ही मौजूद थे. इतना ही खाना भी मंदिर के पास बनाया गया. जिसे बेहद ही सिंपल और ट्रेडिशनल तरीके से लोगों के बीच बांटा गया. पहले ये शादी 29 मार्च को होनी थी जिसका रिसेप्शन एक 5 स्टार होटल में होना था. लेकिन अब दोनों परिवार अब लॉकडाउन के बाद रिसेप्शन करना चाहता है. शादी के सारे रीती-रिवाज होने के बाद ये जोड़ा पुणे के लिए रवाना हो जाएगा.
बात अगर अक्षय की करें तो उन्होंने होऊ दे जरासा उशीर, यूथ बदल घद्व्याची तकाद और बेधडक जैसे फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया है.