शाहरुख खान और फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी को दुबई में मिलेगा ये बड़ा सम्मान
शाहरुख खान और अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी को दुबई वॉक ऑफ फेम में स्टार्स से सम्मानित किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. यह कार्यक्रम इस साल अक्टूबर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें दुनियाभर के कई सारे नामचीन सेलिब्रिटीज मौजूद होंगे.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अर्जेंटीना (Argentina) के फेमस फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को दुबई वॉक ऑफ फेम (Dubai Walk of Fame) में स्टार्स (stars) से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की घोषणा 'दुबई वॉक ऑफ फेम' ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों के बीच की है. बताया गया कि मेसी को यहां दुबई स्टार (Dubai star) दिया जाएगा.
इसी के साथ ये भी बताया गया कि शाहरुख खान को भी दुबई वॉक ऑफ फेम में स्टार से नवाजा जाएगा.
इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन अक्टूबर में किए जाने की संभावना है जिसमें 10,000 से भी ज्यादा स्टार्स साइड वॉक पर नजर आएंगे. बता दें कि दुबई वॉक ऑफ फेम का कांसेप्ट भी हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से काफी मिलता जुलता है.
इसमें 400 मशहूर सेलिब्रिटीज मौजूद होंगे और अपना स्टार लॉन्च करेंगे. लेबनीज डिजाइनर Elie Saab पहले ऐसे सेलेब्रिटी थे जिन्हें दुबई स्टार का सम्मान प्राप्त हुआ था.