अरबाज खान ने जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, मलाइका अरोड़ा के बाद करेंगे इनसे शादी?

खबर तो ये भी है कि अरबाज खान अब अपनी दूसरी शादी की प्लानिंग में हैं और अब मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद वो एक बार फिर अपना घर बसाना चाहते हैं

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी (Photo Credits: Instagram)

अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) नाम की इस महिला के साथ अपने रिश्ते को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. 2017 में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ हुए तलाक के बाद अब अरबाज को अपना प्यार जॉर्जिया में मिला. बीते कुछ महीनों में अरबाज और जॉर्जिया की नजदीकियां भी बढ़ती गई. एक साथ आउटिंग्स पर जाने से लेकर वेकेशन्स पर ये दोनों एक साथ नजर आए. अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में खुद अरबाज ने भी जॉर्जिया के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में अरबाज ने कहा, "अगर मुझे अपना अफेयर छुपाना ही होता तो मैं उसे सरेआम नहीं दिखता. मैं बिना किसी हिचकिचाहट के इस बात को स्वीकार करता हूं कि जॉर्जिया आज मेरी जिंदगी में हैं. वो जो मेरे जीवन में हैं, वो मेरी दोस्त हैं जिन्हें मैं डेट भी कर रहा हूं. तो ये कहां कहा जाएगा? ये तो वक्त ही बता सकता है लेकिन बेशक हां, हम साथ हैं."

इसके बाद अरबाज ने कहा, "जब आप अकेले रह रहे होते हो तो आप जिंदगी को सीरियसली नहीं लेते हैं. आप अच्छे के लिए सुधर सकते हैं या फिर कहें कि बुरा भी हो सकता है. आपको बोतल (शराब) की लत भी लग सकती है या फिर आप ये सोच सकते हैं कि आपकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा. नसीब से मैं उस सोच से नहीं आता हूं क्योंकि मेरी पार्टनर मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं."

अपने तलाक को लेकर भी अरबाज ने बयान देते हुए कहा, "एक समय था जब मुझे चिंता करने की जरूरत थी लेकिन अब वो दौर भी खत्म हो चुका है. आप माफ कर दें या फिर भूल जाएं, जैसी भी स्थिति हो आपको चुनना होगा और जिंदगी में आगे बढ़ना होगा."

आपको बता दें कि अरबाज खान जल्द ही अपना एक चैट शो लेकर आ रहे हैं जहां वो बॉलीवुड के  सेलिब्रिटीज से कई सारे मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. बात करें फिल्मों की तो हाल ही में वो फिल्म 'जैक एंड दिल' में नजर आए थे.

Share Now

\