विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 10000 रन, अनुष्का शर्मा ने कहा- What a Man

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: IANS and Facebook)

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया. जहां सचिन ने 266 मैचों में 10,000 रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने 213 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है. अनुष्का भी इस मौके पर काफी खुश नजर आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई. इन्स्टाग्राम पर अनुष्का ने एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने पति विराट को बधाइयां दी. उन्होंने अपनी स्टोरी में विराट की कुछ तस्वीरें शेयर की.

अनुष्का ने लिखा कि, "What a Man." साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन का भी प्रयोग किया.

बता दें कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट पर 321 रन ही बना सकी और मैच टाई पर छूटा. भारत की ओर से जहां विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 157 रन बनाए,  वहीं अंबाती रायडू ने भी 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम से शाई होप ने 134 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए और शेमरोन हेटमायेर ने 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढ़ें:-  IND vs WI: बेहद ही रोमांचक मोड़ पर टाई हुआ दूसरा वनडे, विराट पारी को होप ने किया फीका

अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्हें जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा जाएगा. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. (इनपुट: आईएएनएस)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: पहले टेस्ट में बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को वापसी की उम्मीद, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ZIM vs PAK 1st ODI, Bulawayo Weather & Pitch Report: ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मुकाबले पर बारिश का साया? यहां जानें बुलावायो का मौसम और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच का हाल

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जानें हाई-प्रोफाइल इवेंट से जुड़ें RTM, स्ट्रीमिंग, मार्की प्लेयर्स, टाइम टेबल के साथ शेड्यूल, पर्स, स्लॉट समेत पूरी डिटेल्स

CAM vs QAR, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में क़तर ने कंबोडिया को 48 रनों से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\