अनुष्का शर्मा ने स्वीकारा पति विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज, शेयर किया अपने वर्क आउट का वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज काफी ट्रेंड कर रहा है. गुरुवार सुबह अनुष्का ने विराट के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर अपने वर्क आउट का एक वीडियो पोस्ट किया
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज काफी ट्रेंड कर रहा है. इस चैलेंज की शुरुआत खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की थी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वह पुश-अप्स करते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने विराट कोहली, ऋतिक रोशन और साइना नेहवाल को भी यह चैलेंज स्वीकार करने को कहा था. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनका यह चैलेंज एक्सेप्ट कर ट्विटर पर अपने वर्क-आउट का एक वीडियो पोस्ट किया था.
विराट ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मैंने राज्यवर्धन सर का चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट करता हूं."
गुरुवार सुबह अनुष्का ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर अपने वर्क आउट का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि, "मैं तुम्हारा फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करती हूं. अब मैं आप सबको अपना पसंदीदा वर्कआउट दिखाने जा रही हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सब इसे ट्राय करेंगे."
अनुष्का ने दीपिका पल्लीकल और वरुण धवन को इस फिटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है. नरेन्द्र मोदी और धोनी को विराट द्वारा दिए गए चैलेंज का अभी तक कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है. हालांकि नरेंद्र मोदी ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और कहा कि वह जल्दी ही अपने वर्क-आउट का वीडियो शेयर करेंगे.