
मुंबई, 13 मई : अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर काफी चर्चा में हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि अनुपम इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी करते नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म से अपनी पहली झलक साझा की है. फिल्म में वह कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में नजर आएंगे. पोस्टर में उनका दमदार अवतार दिख रहा है. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी फिल्म के लिए एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में दोहरी भूमिका निभाने की अनूठी चुनौती के बारे में खुलकर बात की.
अनुपम ने कहा, "एक ही समय पर अभिनय करना और निर्देशन करना सबसे मुश्किल कामों में से एक है. दोनों की बड़ी जिम्मेदारियां हैं. सौभाग्य से, मेरे साथ बहुत ही अच्छी तकनीकी स्टाफ और शानदार कलाकारों की टीम है, जिससे काम कुछ हद तक आसान हो गया. फिल्म में मेरा किरदार कर्नल प्रताप रैना का है, जो एक जटिल व्यक्ति है, आगे चलकर यह किरदार बदलता है. यह बदलाव मेरे अभिनय की गहराई और असर को दर्शाएगा. दर्शक फिल्म देखेंगे और फिर खुद ही फैसला लेंगे." यह भी पढ़ें : Pune Highway New Release Date: ‘पुणे हाईवे’ की रिलीज डेट टली, अब 23 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
फिल्म मेकर्स ने अनुपम खेर के किरदार का पहला लुक पोस्टर जारी किया और लिखा, " 'तन्वी द ग्रेट' के कलाकार: चार दशकों से, वैश्विक और शानदार अभिनेता अनुपम खेर ने हमें हंसाया, रुलाया, प्रेरित किया. वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हैं, जिनके किरदार यादगार रहे हैं. अब, वह एक ऐसे किरदार को मूर्त रूप दे रहे हैं जिसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है! पेश है कर्नल प्रताप रैना... एक ऐसा व्यक्ति जो बहुत कम बोलता है, लेकिन उसकी चुप्पी ही सबसे बड़ा संवाद बन जाती है. लेकिन फिर कोई उसकी दुनिया में प्रवेश करता है... कोई ऐसा जिसकी खामोशी की अपनी व्याख्या होती है! जब दोनों मिलते हैं तो उनकी दुनिया थोड़ी हिल जाती है, कभी हंसी आती है, कभी आंसू रोकने पड़ते हैं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अलग होकर भी एक-दूसरे से जुड़े हुए." 'तन्वी द ग्रेट' में इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और शुभांगी भी हैं फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है. फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है.