अनुपम खेर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी किरण खेर के लिए लिखा ये खूबसूरत लव नोट
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोमवार को अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर (Kirron Kher) के नाम एक छोटा पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. अपने विवाह समारोह की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए अनुपम ने ट्वीट भी किया.
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोमवार को अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर (Kirron Kher) के नाम एक छोटा पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. अपने विवाह समारोह की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए अनुपम ने ट्वीट किया, "सबसे प्यारी किरण, शादी की 34वीं सालगिरह (wedding anniversary) मुबारक हो. बहुत लंबा वक्त जिंदगी का साथ में तय किया है हमने. 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है. एक साथ बेहतर तरीके से गुजारी गई जिंदगी से मैं प्यार करता हूं."
किरण ने भी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया, "आगे भी काफी वर्ष एक साथ बिताना चाहती हूं प्रियतम. शादी की सालगिरह मुबारक. प्यार के साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहे."
आपको बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में एक दूसरे से शादी की थी. इनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से ये बात साफ जाहिर है कि शादी के इतने साल भी इनका अटूट प्रेम बरकरार है.