Close
Search

Kacha Badam Fame Anjali Arora के कथित MMS लीक कांड पर छलके आंसू, कहा- इज्जत के साथ खेलो मत! (Watch Video)

कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा इन दिनों एक नई मुसीबत में फंस गई हैं. इंटरनेट पर एक अश्लील एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर अंजलि का वीडियो बताया जा रहा है.

मनोरंजन Team Latestly|
Kacha Badam Fame Anjali Arora के कथित MMS लीक कांड पर छलके आंसू, कहा- इज्जत के साथ खेलो मत! (Watch Video)
अंजलि अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

Anjali Arora Opens Up on her Viral Leaked MMS: 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा इन दिनों एक नई मुसीबत में फंस गई हैं. इंटरनेट पर एक अश्लील एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर अंजलि का वीडियो बताया जा रहा है. हाल ही में टीवी शो 'लॉकअप' में नजर आ चुकी अंजलि ने इस वीडियो को पूरी तरह से झूठा करार दिया है. उनका कहना है कि वीडियो में उनके चहेरे को एडिट करके लगाया गया है और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अंजलि से इस विषय पर बात किया गया तो उनके आंसू छलक उठे.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता की ये क्या कर रहे हैं लोग. मेरा नाम लगाकर मेरि फोटो लगकर कह रहे हैं यह अंजलि है. मैं नहीं जानती कि लोगों ने ही तो मुझे बनाया है तो फिर ये ऐसा क्यों कर रहे हैं. इनकी भी फैमिली है..मेरी भी फैमिली है. मेरा परिवार भी मेरे सारे वीडियो देखता है. जब मैं ये सब चीजें देखता हूं तो सम्मझ नहीं आता कि ये क्यों कर रहे हैं और इसे मेरा वीडियो क्यों बता रहे हैं जिसमे मैं हूं ही नहीं. इसे इतना क्यों फेला रहे हैं..यूट्यूब पर फालतू की चीजे देखने के लिए. अंजलि अरोड़ा का एमएमएस. मेरी भी फैमिली है... छोटे भाई हैं जो ये सब देखते हैं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Md Ishan Raza (@hashmi__charaag)

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "ठीक है आप किसी को बदनाम करना चाहते हैं. कहते हैं जब किसी की बारबरी ना हो पाए तो उसे बदनाम करना शुरू कर दो. तो बस यही सब कर रहे हैं." जब अंजलि से इस पूरे मुद्दे पर उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब वो शो में थी तब भी ऐसा हुआ था और उनके पेरेंट्स एक एफआईआर दर्ज की थी. उन्होंने इस विषय पर उनसे कोई सव%87%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%A4+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5+%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%8B+%E0%A4%AE%E0%A4%A4%21+%28Watch+Video%29 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fentertainment%2Fanjali-arora-cries-on-her-viral-leaked-mms-in-interviews-asks-this-to-stop-1465649.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

मनोरंजन Team Latestly|
Kacha Badam Fame Anjali Arora के कथित MMS लीक कांड पर छलके आंसू, कहा- इज्जत के साथ खेलो मत! (Watch Video)
अंजलि अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

Anjali Arora Opens Up on her Viral Leaked MMS: 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा इन दिनों एक नई मुसीबत में फंस गई हैं. इंटरनेट पर एक अश्लील एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर अंजलि का वीडियो बताया जा रहा है. हाल ही में टीवी शो 'लॉकअप' में नजर आ चुकी अंजलि ने इस वीडियो को पूरी तरह से झूठा करार दिया है. उनका कहना है कि वीडियो में उनके चहेरे को एडिट करके लगाया गया है और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अंजलि से इस विषय पर बात किया गया तो उनके आंसू छलक उठे.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता की ये क्या कर रहे हैं लोग. मेरा नाम लगाकर मेरि फोटो लगकर कह रहे हैं यह अंजलि है. मैं नहीं जानती कि लोगों ने ही तो मुझे बनाया है तो फिर ये ऐसा क्यों कर रहे हैं. इनकी भी फैमिली है..मेरी भी फैमिली है. मेरा परिवार भी मेरे सारे वीडियो देखता है. जब मैं ये सब चीजें देखता हूं तो सम्मझ नहीं आता कि ये क्यों कर रहे हैं और इसे मेरा वीडियो क्यों बता रहे हैं जिसमे मैं हूं ही नहीं. इसे इतना क्यों फेला रहे हैं..यूट्यूब पर फालतू की चीजे देखने के लिए. अंजलि अरोड़ा का एमएमएस. मेरी भी फैमिली है... छोटे भाई हैं जो ये सब देखते हैं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Md Ishan Raza (@hashmi__charaag)

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "ठीक है आप किसी को बदनाम करना चाहते हैं. कहते हैं जब किसी की बारबरी ना हो पाए तो उसे बदनाम करना शुरू कर दो. तो बस यही सब कर रहे हैं." जब अंजलि से इस पूरे मुद्दे पर उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब वो शो में थी तब भी ऐसा हुआ था और उनके पेरेंट्स एक एफआईआर दर्ज की थी. उन्होंने इस विषय पर उनसे कोई सवाल नहीं किया. अंजलि ने कहा कि वो केवल 21 साल की हैं और ये सब चीजों को हैंडल करने के लिए तैयार नहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Md Ishan Raza (@hashmi__charaag)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Md Ishan Raza (@hashmi__charaag)

अंजलि ने बताया कि इस वायरल वीडियो को लेकर उनके भाई, उनके बॉयफ्रेंड आकाश और परिवार वालों ने साइबर सेल में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change