इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की रिलीज डेट हुई फाइनल तो पीछे खिसक गई राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ‘रूही-अफजा’

20 मार्च की तारीख पहले राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘रूही-अफजा’ के लिए स्लॉट की गई थी. लेकिन अब दिनेश विजन ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को पिछले धकेल दिया हैं. क्योंकि इस दिन अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने जा रही है.

इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की रिलीज डेट हुई फाइनल तो पीछे खिसक गई राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ‘रूही-अफजा’
इरफान खान और राजकुमार राव (Image Credit: Instagram)

इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये इरफान की साल 2017 में आई हिंदी मीडियम (Hindi Medium) की सीक्वल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट रही थी. ऐसे में अब दिनेश विजन (Dinesh Vijan) इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई हैं. मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.

वैसे 20 मार्च की तारीख पहले राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘रूही-अफजा’ (Rooho Afza) के लिए स्लॉट की गई थी. लेकिन अब दिनेश विजन ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को पिछले धकेल दिया हैं. ऐसे में अब इन दोनों की अलग अलग रिलीज डेट सामने आई हैं. यह भी पढ़े: लंदन से लौटते वक्त व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे इरफान खान, अब वजह आई सामने

इरफान और करीना की अंग्रेजी मीडियम जहां 20 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है वहीं रूही-अफजा की रिलीज डेट 17 अप्रैल के लिए फाइनल की गई हैं.

बात अगर रूही-अफजा की करें तो फिल्म जान्हवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी. ये पहली बार है जब जान्हवी डबल रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म को लेकर जान्हवी कपूर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि वो इस फिल्म के जरिए अपने फेवरेट स्टार राजकुमार के साथ काम करने जा रही हैं.


संबंधित खबरें

दिनेश विजान की Maddock Films ने घोषित की नई फिल्मों की लिस्ट, Stree 3 सहित बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान

ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स

Alia Bhatt Next 'Chamunda': आलिया भट्ट हॉरर-कॉमेडी 'चामुंडा' में आएंगी नजर, Dinesh Vijan के साथ हो रही है चर्चा - रिपोर्ट

Singham Again Review: अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में एक्शन, हास्य और भारतीय पौराणिक कथाओं का रोमांचक मिश्रण, दीवाली पर दर्शकों के लिए धमाकेदार अनुभव

\