Angrezi Medium Quick Movie Review: इमोशन और रोमांच से भरी है इरफान खान-राधिका मदन स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम'

इरफान खान, राधिका मदन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म दर्शकों के लिये भी खास है क्योंकि इस फिल्म के साथ इरफान बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं. हम अपने पाठकों के लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

Angrezi Medium Quick Movie Review:  इरफान खान, राधिका मदन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म दर्शकों के लिये भी खास है क्योंकि इस फिल्म के साथ इरफान बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं. हम अपने पाठकों के लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

'अंग्रेजी मीडियम' कहानी है राजस्थान के एक साधारण से मिठाई की दुकान चलाने वाले चंपक बंसल की जिसकी पत्नी का शादी के कुछ ही समय बाद देहांत हो गया.ऐसे में चंपक अकेले ही अपनी बेटी तारिका (राधिका मदन) का पालन पोषण करता है. तारिका का बचपन से ही सपना है कि वो लंदन जाए. बड़ी होने और तारिका लंदन मके ट्रेफोर्ड यूनिवर्सिटी को जॉइन करने के लिये कड़ी मेहनत करती हैं लेकिन इसके बीच कोई न कोई बाधा जरूर आती रहती है जिसके कारण वो बेहद दुखी है.

इस वजह से अपनी बेटी का सपना पूरा करने और उसे लंदन भेजने के लिए चंपक अपनी जी जान लगा देता है. चंपक का किरदार ऐसा है जो अंग्रेजी का काम ज्ञान रखता और एक देसी किस्म का व्यक्ति है. उसका अल्हड़पन ही कई बार उसकी बेटी के सपनों के आड़े आता है.

फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद रोमांचक है और मानों इंटरवल से पहले की कहानी को इरफान ने अपने कंधों ओर उठा रखा है. इसकी कहानी में ड्रामा, कॉमेडी और इमोशन ये सभी चीजें देखने को मिलते हैं. फिल्म जिस तरह से आगे बढ़ती है ये आपको बेहद पसंद आएगी. हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लॉकर आएंगे तब तक बनें रहें लटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\